शिक्षा
शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

शहर के एटेक्स कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान में शिक्षक दिवस का आयोजन
शेखपुरा ( खबर शेखपुरा)।
शिक्षक दिवस के मौके पर शहर के वीआईपी रोड स्थित एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह पर के मौके पर भारत रत्न से सम्मानित महान शिक्षाविद और देश के राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया । इस मौके पर कोरोना को देखते काफी कम संख्या में छात्रों की उपस्थिति में शिक्षक दिवस मनाया गया ।

इस मौके पर एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक मनीष कुमार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का बड़ा अहम योगदान होता है।

शिक्षक किसी भी व्यक्ति को केवल किताबी शिक्षा ही नही देते हैं बल्कि उन्हें सामाजिक ,राजनैतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी अपना योगदान देते हैं। शिक्षक किसी भी व्यक्ति को अंधेरा से प्रकाश की ओर ले जाते है।
कच्चे मिट्टी के समान बच्चे को उन्हें बेहतर शिक्षा देकर एक बेहतर नागरिक बनाने के साथ जीवन जीने की कला और कैरियर में पद की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका अहम योगदान होता है। देश के किसी भी उंचे ओहोदे पर कार्यरत इंजीनियर ,डॉक्टर,न्यायाधीश या किसी अन्य पद पर कार्यरत व्यक्ति भी शिक्षक से शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही समाज को एक बेहतर दिशा देने में सशक्त होते हैं।
हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक के रूप में अपने जीवन की कैरियर की शुरुआत की लेकिन बाद में वह देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद को संभाला।
उनके जन्म दिवस के मौके पर ही शिक्षक दिवस के रूप में हम सभी शिक्षकों के योगदान को याद करते हैं। पूरे देश में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर छात्र नवीन कुमार ,रवि कुमार,शीतल कुमार,गुलशन कुमार ,सूरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
