Sheikhpura News
पुरैना पंचायत की सिंचाई समस्या को लेकर कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा
मंत्री ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया
शेखपुरा/जमशेदपुर। (खबर शेखपुरा)।
शेखपुरा जिले की पुरैना पंचायत में सिंचाई की समस्या को लेकर वहां के लोगों ने कृषि सहकारिता एवं गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को एक आवेदन सौंपा। श्री सिंह इन दिनों जमशेदपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने समस्या जानी और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। श्री सिंह ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो, इसकी कोशिश करेंगे। मंत्री को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पुरैना पंचायत की आबादी लगभग 21 हजार से अधिक है। इस पंचायत में चांड़े-अवगिल समेत आधा दर्जन गांव (13 वार्ड) आते हैं। इन गांवों में अधिकांश लोग किसान हैं। मगर यहां सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं है।

लोगों को आसमानी बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है । इस पंचायत से होकर बरसाती नदी बहती है। जिसमें केवल बरसात में ही पानी आता है। कुछ वर्षों से इसमें पानी भी नहीं आ रहा है। कारण इस नदी में गाद भर गया है। चांड़े-अवगिल गांव के लिए सैकड़ों एकड़ का अहरा है ।जिसमें नदी का पानी आता है । एक बार अहरा भर जाने पर दोनों गांव में धान व रबी की अच्छी पैदावार होती थी। मगर नदी में पानी नहीं आने के कारण अहरा भर नहीं पा रहा है। फलत: बारिश होती है, तो यहां धान व रबी की खेती होती है । अन्यथा सूखाड़ पड़ जाता है। इसी वजह से खेती छोड़ लोग मजदूरी और अन्य काम के लिये गांव से बाहर जाने को मजबुर हैं। किसान सालों भर के अनाज का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। चांड़े गांव में दो सरकारी डीप बोरिंग है। मगर दोनों खराब है। अन्य गांवों में डीप बोरिंग भी नहीं है। अगर इस पंचायत में सिंचाई की सुविधा हो जाती, तो यहां सालों भर पैदावार होती । साथ ही किसान खुशहाल हो जाते।मंत्री ने कहा कि वह विभाग के अधिकारी को पंचायत में भेजेंगे और अद्यतन स्थिति के आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे।पंचायत के ग्रामीणों की ओर से चांढे गांव निवासी सामजिक कार्यकर्ता गिरधर गोपाल ने पंचायत की समस्याओं को रखा था। इस दिशा में कृषि मंत्री से मिलकर जयनन्दन शर्मा ने ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में पहल करने की मांग रखी है।