Sheikhpura News
संस्कार पब्लिक स्कूल को मिली 10+2 की मान्यता
आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस बिषय की होगी पढ़ाई
शेखपुरा । (खबर शेखपुरा)।
सीबीएससी बोर्ड ने शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल को 10 +2 की मान्यता प्रदान कर दी है। शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल को आर्ट्स , साइंस और कॉमर्स तीनों ही बिषयों की पढ़ाई की मान्यता मिली है। इस संबंध में संस्कार स्कूल में प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ने बताया की शेखपुरा में सीबीएसई बोर्ड से 10 +2 की मान्यता मिलने से जिले के छात्र -छात्राओं को काफी को भारी सहुलियत मिलेगी। अब छात्र -छात्रों को अन्यत्र जिला जाने की जरूरत नहीं होगी।

इससे अभिवावकों को भी दूसरे शहरों में मजबूरन नामांकन के कारण आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी। प्राचार्य ने कहा की पहले स्कूल में दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती थी। इससे आगे की पढ़ाई के छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जाना पड़ता है।

उन्हें खुशी है की उनके स्कूल को 10+2 की मान्यता मिलने के साथ ही तीनों आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स विषय की मान्यता दी गई है जो स्कूल परिवार के साथ जिले वासियों के लिए खुशी भरी खबर है।

