Sheikhpura News
सामाजिक समरसता को ‘आफताब’ ने किया मनियौड़ी गांव में दही- चूड़ा भोज का आयोजन
विधायक के साथ राजनीतिक और सामजिक कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा
शेखपुरा ।(खबर शेखपुरा)।
सदर प्रखंड के गवय पंचायत के मनीयौड़ी में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता आफताब खान की ओर से नववर्ष और मकरसंक्रांति के अवसर पर दही -चूड़ा प्रीति भोज का आयोजन किया गया । जिसमें शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट के साथ ही बड़ी तादाद में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस भोज में लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली,सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, इस्लामिया हाई स्कूल के सेक्रेटरी शम्बिल हैदर , जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाम रब्बानी , त्रिशूलधारी सिंह राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव एजाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नवाब, भावेश भारती, रोटरी क्लब के सचिन शेरगिल , बीजेपी के जिला महामंत्री धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या लोग जुटे।
