Sheikhpura News
16 जनवरी से जिला में कोरोना टीकाकरण होगा शुरू
बरबीघा में दो और शेखपुरा में एक स्थान को बनाया गया टीकाकरण केंद्र
सदर अस्पताल ,बरबीघा रेफरल और सिंह हॉस्पिटल में पड़ेगा टीका
सभी केन्द्रों से कोरोना टीकाकरण कार्य का होगा बेब कास्टिंग
शेखपुरा ।(खबर शेखपुरा)।
वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने को लेकर जिला में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान का शुरू होगा। इसके लिए जिला में तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शेखपुरा सदर अस्पताल ,बरबीघा रेफरल अस्पताल और बरबीघा का एक प्राइवेट सिंह हॉस्पिटल शामिल हैं। एक टीका केंद्र पर 100 लाभार्थी को टीका दिया जाएगा । पहले चरण में 300 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का टीका लगाया जाएगा ।फ्रंट लाइन में लड़ने वाले प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कार्य कुल स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 2981 है। डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने यह बातें मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इससे किसी प्रकार का ड़र लोगों में नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि इस सारी प्रक्रिया को लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी ,जिसके लिए सभी केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि ईमानदारी के साथ टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तीन तीन कमरे की पूर्ण साफ सफाई सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य को संचालन करने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी, सत्यापन कर्ता ,टीकाकर्मी ,उत्प्रेरक आदि की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। कोविंड पोर्टल पर जिनका नाम पता होगा उन्हें ही प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लिए 5 चरणों में कार्य की जाएगी । पहला सुरक्षाकर्मी सैनिटाइजर का कार्य करेंगे, दूसरा कोबिड पोर्टल पर उसका नाम पता और प्रमाण पत्र की जांच करेंगे, तीसरे , टीकाकरण का कार्य करेंगे, चौथा उत्प्रेरक मैसेज देंगे क्या करना है क्या नहीं करना है और अंत में वेटिंग रूम रहेगा ।जहां पर आधे घंटे टीका लेने के उपरांत रुकना पड़ेगा। कोई साइड इफेक्ट होगा तो तत्काल उसका निवारण कर दिया जाएगा।इसके लिए सिविल सर्जन के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम अंतिम रूप दिया गया है। वेटिंग रूप में इमरजेंसी कीट उपलब्ध रहेगा आधे घंटे तक कोई साइड इफेक्ट नहीं होने पर टीका लेने के उपरांत उन्हें घर जाने दिया जाएगा और इमरजेंसी में उन्हें मोबाइल नंबर भी सुलभ कराया जाएगा ।जिला प्रशासन टीकाकरण के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है । प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन वीर कुंवर सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह उपस्थित थे।